शिमला : अमेचोर्य और गार्डन और एनवायरमेंट सोसाइटी सेजिज़ ने आज शिमला रिपोर्टिंग रूम के सामने फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसे समर फेस्टिवल का कर्टन रेज़र माना जाता है। आज लगभग 50 से अधिक वैरायटी के फूल और कुछ बहुत ही एक्सक्लूज़िव वैराइटी के फूलों की प्रदर्शनी लगी। इसमें सरकारी,अर्ध सरकारी,गैर सरकारी, स्कूलों के बच्चों एवं शिमला के कुछ प्रसिद्ध बागवानों ने प्रतिभागियों ने भाग लिया ।इसका मकसद शिमला के हर वर्ग को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास है ।लगभग 6 जजों ने प्रतियोगिता का निरिक्षण किया। प्रतियोगिताका मेन आकर्क्षण सैनटरल लोक निर्माण विभाग, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम, नेशनल अकादमी आफ अकाउंटस,भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान,लौरेट पब्लिक स्कूल ,बी सी एस, ऑकलैंड हाउस स्कूल ,हिमाचल हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट और कुछ मेंबरों द्वारा भाग लाया। लोरेन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रेस सचिव अमेचोर्य और गार्डन और एनवायरमेंट सोसाइटी (सेजिज़) माला सिंह ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी का कल शाम तकचलाई जाएगी। ।विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
