17 सितम्बर से 02 अक्तुबर तक चलेंगे जागरूकता व स्वच्छता के विविध कार्यक्रम
झाकड़ी: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन के निगम मुख्यालय, शिमला के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन स्टेशन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” का आयोजन 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्तुबर, 2025 तक किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत 17 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसमें परियोजना परिसर झाकड़ी तथा डैम साइट नाथपा के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर जी ने सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसमें स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के काम करने के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करने का संकल्प भी लिया गया। इसी के साथ हेल्प एज इंडिया द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भी पंचायत दोफ़दा के गाँव दोफ़दा और गाँव मंधारा के स्थानीय लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इसी के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता को अपने आचरण में अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए परियोजना कार्यस्थल में सेल्फी एवं स्टैंडी भी स्थापित किए गए हैं।
स्वच्छता ही सेवा 2025 का 9वां संस्करण 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छोत्सव” थीम पर आधारित है, जो देश भर में मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य संस्कृति, सामुदायिक भागीदारी और उत्सव के उत्साह का मिश्रण करते हुए, पर्यावरण-अनुकूल और शून्य-अपशिष्ट समारोहों के लिए नए मानक स्थापित करना है।