शिमला : जिला में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद ये थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला कुमारसैन थाना के अंतर्गत भुट्टी कैंची का है। यहां पर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक वाहन से 6.47 ग्राम चिट्टा / नायिका के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों में विपुल शर्मा निवासी नीरथ तहसील रामपुर, चंदर नेगी निवासी खौड़ी पीओ कुंगल बालटी तथा विकास चौहान निवासी वीपीओ नीरथ तहसील रामपुर शामिल हैं। इन तीनो आरोपियों के खिलाफ पीएस कुमारसैन में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है।
राज्यपाल ने किया शिपकिला सैन्य पोस्ट का दौरा
देश का सुरक्षा चक्र हैं हमारे जवान: शुक्ल राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अपने तीन दिवसीय किन्नौर दौरे में...
Read more