शिमला : बजट से आउट सोर्स, करुणामूल्क व एनपीएस कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है। बजट में इनके लिए कोई खास घोषणा नहीं कि गई है, जिसकी ये वर्ग उम्मीद लगाए हुए थे।
30 हजार नई नोकरी देगी सरकार
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के मानदेय में 900 रुपए की बढ़ोतरी। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 9000 व 4700 रुपये मिलेंगे। इसी तरह मिनिआँगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिड डे मील, वाटर करियर, जल रक्षक, मल्टी पर्पज वर्कर, पैरा फिटर, पंचायत चौकीदार, लम्बरदार व एसपीओ के मानदेय में 900-900 रुपए की बढ़ोतरी की है। आउट सोर्स कर्मचारियों को 10500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आईटी टीचर एस एम सी के मानदेय में 1000-1000, आशा वर्कर के 1825 व सिलाई अध्यापिका के मानदेय मन 950 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more