सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं तथा खातों से लाखों रुपए की नकदी उड़ा रहे हैं। ताजा मामला बरोटीवाला थाने के तहत कुल्हाड़ीवाला गांव का है जहां शातिरों ने एक व्यक्ति को लाखों का चूना लगा दिया।
जब व्यक्ति को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो वह तुरंत पुलिस थाना में पहुंचा और इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी गई शिकायत में कुल्हाड़ीवाला गांव के बंत राम ने बताया कि उसके खाते से किसी अज्ञात शख्स ने एक लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिए है।
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा इस बाबत जानकारी तुरंत साइबर टीम को दी। साइबर टीम ने व्यक्ति का खाता बंद कर करीब 88 हजार रुपये होल्ड करवा लिए। डीएसपी नवदीप सिंह ने पुष्टि की है।