शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना के तहसील बंगाणा की ग्राम पंचायत दोगी में एक टिप्पर ने बेजुबानों को कुचलने के मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला ऊना के तहसील बंगाणा की ग्राम पंचायत धोगि में एक टिप्पर ने 70 भेड़-बकरियों की कुचल दिया, जिससे 40 की मौत हो गई, जबकि करीब 30 भेड़ व बकरियां घायल हुए हैं। इन बेजुबानों के मौत का आंकड़ा और बड़ सकता है।
मुख्यमंत्री ने की चिकित्सकों के लिए इन्सेंटिव पॉलिसी लाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय छात्र संघ आईजीएमसी के वार्षिक समारोह ‘स्टीमुल्स’ की अध्यक्षता की प्रदेश के पांच चिकित्सा महाविद्यालय होंगे विश्व...
Read more









