शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में रामपुर के तहत आने वाली लालसा पंचायत में जबरन धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने धर्मांतरण करवाने यूपी नंबर की गाड़ी (यूपी-80-बीएन-1372) में आए तीन लोगों को पुलिस थाना रामपुर पहुंचाया और उन पर कार्रवाई करने के लिए मंगलवार रात पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
लोगों ने कहा कि जो व्यक्ति इस मामले में सामने आया है वह केरल का है। ऐसे में वह केरल से यहां पर क्या करने पहुंचा है,पुलिस ने गाड़ी सहित तीनों से कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए गए। आरोपियों की पहचान चार्ली जॉन निवासी ज्योतिनगर आगरा, विशाल निवासी वार्ड नंबर 15 गोकुलघाट उत्तर प्रदेश और केवल राम निवासी गांव निरमंड, कुल्लू के तौर पर हुई है।
तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे बैग और अटैची में अलग-अलग पैकेट में बंद 78 हजार रुपये बरामद किए गए। साथ ही गाड़ी में एक धर्म से जुड़ी कई किताबें भी बरामद की गईं।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more