मंडी : हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के बल्ह घाटी में एक फिर चोरो ने मंदिर को निशाने पर लेते हुए चोरी को अंजाम दिया है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी देव बाला कामेश्वर मंदिर में चोरो ने सेंधमारी की थी और अब महाकाली मंदिर में चोरी की। बता दे कि लूनापाणी से ऊपर महाकाली मंदिर में चोरों ने देर रात मंदिर का गल्ला तोड़कर नकदी चुरा ली।
जब सुबह मंदिर का पुजारी माता के दर्शनों को आया तो देखा की चोरो ने मंदिर का सारा सामान इधर-उधर बिखेर रखा था। जब उन्होंने मंदिर का गल्ला देखा तो उसमे से सारे पैसे गायब थे। उधर, एसएचओ कमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें महाकाली मंदिर में चोरी की शिकायत मिली है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।