शिमला : शिमला में गत दिन सर्कुलर रोड से रैली निकलने व सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने, रास्ता रोकने के आरोप में पुलिस ने 11 भारतीय मजदूर संघ(BMS) नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 341,143,147,149,189 के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उसमें (1) पवन, प्रभारी उत्तर क्षेत्र, (2) मदन राणा प्रदेश अध्यक्ष (3) राकेश शर्मा संगठन मंत्री (4) सुषमा अध्यक्ष (5) मंगत राम नेगी उपाध्यक्ष (6) दिल राम चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष (7) अमी चंद डोगरा राज्य कोषाध्यक्ष (8) सुमन आशा कार्यकर्ता राज्य मंत्री (9) शीतल करोल अध्यक्ष आशा कार्यकर्ता (10) तिलक राज अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी (11) यशपाल हेटा जनरल सचिव शामिल है। उक्त नेता अपने कार्यकर्ताओं/प्रदर्शनकारियों को भाषण देकर तथा कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात पुलिस को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर भड़का रहे थे।
निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन अजय कुमार शर्मा ने सीएसआर के तहत प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया
शिमला: एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न...
Read more