शिमला : हिमाचल में में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों व ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। इससे सम्बंधित आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। साथ ही सभी आवासीय स्कूल भी बंद रहेंगे, लेकिन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग संस्थान खुले रहेंगे। इन्हें कोविड दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। सरकार की और से मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन निर्देशों को नहीं मानने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
