सोलन : समाज में कहीं-कहीं बेटियों को बोझ मानने की मानसिकता भी है। मगर बेटियों के जन्म लेने को सौभाग्य मानने वाले लोगों की कमी नहीं है। ऐसी एक मिसाल हिमाचल प्रदेश के सोलन में देखने को मिलती है, जहां पर साल के पहले दिन जन्म लेने वाली बेटियों के नाम पर लक्ष्मी बरसती है। सोलन की एक संस्था बेटियों के नाम 5100 का चेक काटती है और बतौर तोहफा बेटियों की मां को दिया ताजा है। ये सिलसिला छह सालों से अनवरत चल रहा है।
रविवार को भी संस्था शूलिनी सेवा दल द्वारा यहां के क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में एक जनवरी को जुड़वां बेटियों समेत चार बेटियों का जन्म हुआ है, संस्था की ओर से उनकी मांओं को तोहफे के रूप में 5100 रुपये दिए गए। नव वर्ष में जन्मी बेटियों के परिजनों को बधाई दी गई. वहीं संस्था की ओर से अस्पताल में पैदा हुई चारों बेटियों के जन्म की ख़ुशी में फल और मिठाईयां बांटी गईं।
इस वर्ष राजगढ़ की महिला को एक साथ दो अनमोल बेटियों का तोहफा मिला है। जिसे पाकर महिला बेहद खुश हुई। शूलिनी सेवादल कई सालों से नव वर्ष में लोगों को ‘बेटी है अनमोल’ का संदेश देता आ रहा है। आज भी सेवा दल के सदस्यों द्वारा यह संदेश दिया गया।
राजगढ़ की महिला ने संस्था के इस प्रयास को सराहा और कहा कि वह बेहद खुश है कि उनके यहां एक साथ दो बेटियों ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियां किसी से भी कम नहीं हैं और उन्हें आते ही संस्था द्वारा 5100 रूपये भेंट किए गए हैं। जिससे साबित होता है कि उनकी बेटियां कितनी भाग्यवान हैं। उनके आते ही उन पर लक्ष्मी ने बरसने लगी है।
संस्था के अध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि वह पिछले 6 वर्षों से नववर्ष पर अस्पताल में पैदा होने वाली बेटियों को 5100 रुपये का चेक प्रदान करते हैं। इस बार अस्पताल में चार बेटियों ने जन्म लिया है, जिसके चलते आज उनके द्वारा प्रत्येक बेटी को यह राशि का चेक सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल होती हैं। यह संदेश सभी को जाए इसलिए वह यह कार्यक्रम हर साल आयोजित करते हैं।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more