शिमला : शिमला पुलिस ने एक निजी बस से दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बस (ज़िंग बस प्राइवेट) दिल्ली से शिमला आ रही थी। पुलिस ने शोघी पुलिस बैरियर में बस की तलाशी ली तो बस में सफर कर रहे 28 वर्षीय रॉबिन राज निवासी अन्नी, जिला कुल्लू तथा 30 वर्षीय गुड्डू निवासी आनी जिला कुल्लू के कब्जे से 162.36 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद की है। बालूगंज थाना में एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more