शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना झंडूता के तहत एक महिला से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया की वह जब रात को अपने कमरे में अकेली सो रही थी तो इस दौरान रात करीब एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे में आया और बिजली का बल्ब उतार कर उसके कपड़े फाड़ कर उससे दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। यह भी आरोप है की उस अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की।
महिला का कहना है कि जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसकी बेटी जाग गई और शोर मचाने लगी। शोर मचा ने पर वह आदमी भाग गया। पुलिस ने महिला के
बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।