शिमला, 19 अगस्त :
वन विभाग हिमाचल प्रदेश ने पूरे राज्य में 1.4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वन विभाग के डीएफओ ( प्रचार) अनीश शर्मा ने बताया कि विभाग ने चालू वर्ष के लिए विभिन्न वृक्षारोपण गतिविधियों की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें राज्य भर में पूर्व निर्धारित 246 स्थलों पर स्थानीय समुदाय को शामिल किया गया। अभियान के दौरान करीब 10 लाख पौधे रोपे गए।
राज्य में रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से 100 से अधिक स्थलों को पौधारोपण के लिए भी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण पहल प्रत्येक नगर पालिका और पंचायत के प्रत्येक वार्ड सदस्य को 51 पौधे वितरित करना है, ताकि क्षेत्र के स्थानीय लोग वृक्षारोपण में भाग ले सकें।
शर्मा ने आगे कहा कि गैर सरकारी संगठनों, स्थानीय समुदायों जैसे युवा क्लबों, महिला मंडलों, नेचर क्लबों, पर्यावरणविदों आदि को भी ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।