शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास ओक ओवर के बाहर आज एक आदमी धरने पर बैठ गया। इससे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों के हाथ पैर फूल गए। शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार दुकान का रास्ता रोकने के चलते विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर पहुंच गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस जवानों ने उन्हें समझा कर वापिस लौटा दिया। सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सुरेश कुमार को यह समझाकर वापस भेजा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी दौरे पर हैं। दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार का कहना था कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह आने वाले दिनों में अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
सुरेश कुमार का आरोप है कि 3 सालों से चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग ने उसकी दुकान का रास्ता रोक रखा है। सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी बदले की भावना के चलते उसे परेशान कर रहे हैं।
सुरेश कुमार ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग उनकी बात नहीं सुन रहा है। वह 2 महीने पहले शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करने बैठे थे। उस समय भी सुरेश कुमार को समस्या सुलझाने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया।
नौकरी का मौका:- जूनियर ड्राफ्ट्समैन की भर्ती के लिए तिथि निर्धारित, जानिए
जूनियर ड्राफ्ट्समैन की भर्ती के लिए तिथि निर्धारित शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां...
Read more