शिमला : भाषा अध्यापक अब जाने जाएंगे टीजीटी हिंदी व टीजीटी संस्कृत तथा
पीजीटी जाने जाएंगे प्रवक्ता स्कूल।
एक साल के स्थान पर अब 3 साल के लिए बनेंगे हिम केयर कार्ड, साल भर होगा नए हिम केयर कार्ड का पंजीकरण, कैदियों को भी किया जाएगा इसमें शामिल।
प्रदेश में डॉक्टरों के होंगे 500 नए पद सृजित, अभी डॉक्टरों का 2400 का कैडर
अगले साल 20 हजार लकड़ी के खम्बे बदले जाएंगे।
अगले वित्त वर्ष में बनेगी 1500 किलोमीटर नई सड़कें।
पर्यटन स्थलों में 5 साल के स्थान पर 3 साल में होगा अब सड़कों की मेंटेनेंस।
अगले वित्त वर्ष का लक्ष्य : 1060 किलोमीटर लम्बी वाहन योग्य सड़क, 250 किलोमीटर पक्की सड़क, 990 किलोमीटर क्रॉस ड्रेनेज, 75 पुल बनाने व 20 पंचायतों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
लर्नर लाइसेंस अब ऑनलाइन बनेंगे, जोड़ा जाएगा ई परिवहन से।
टाउन हॉल शिमला में शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो।
15000 हेक्टेयर वन भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण।
हिमाचली धाम, लाल चावल, सेपु बड़ी, हिमाचली वाद्य यंत्रों आदि के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए गरुड़ योजना की जाएगी शुरू।
38 करोड़ रुपए से होगा डिजिटल डेटा सेंटर।
राज्य खेल संस्थान की संभावना तलाशने के लिए कमेटी की घोषणा।
अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए जीएसटी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ स्थापित होगा।
शराब की बोतल पर गो वंश के लिए एक रुपए का सेस लगाने की घोषणा पहले भी लगा है एक रुपए का सेस, ऐसे में अब 2 रुपए प्रति बोतल होगा सेस।
आपातकाल के दौरान जेल में रहने वालों के लिए लोकतंत्र प्रहरी राशि को 8 हजार से 12 हजार व 12 हजार से बढकर 20 हजार रुपए करने की घोषणा।
प्रदेश में एक लता मंगेश्कर संगीत महाविद्यालय खोलने व श्रेष्ठ लोक गायक को लता मंगेशकर स्मृति पुरस्कार की घोषणा।
खिलाड़ियों की डाइट मनी बड़ाई, प्रदेश के अंदर डाइट मनी 120 से 240 तथा प्रदेश से बाहर के लिए 200 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए करने की घोषणा।
जारी