प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक पर्व क्रांति दिवस पर, प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो नारे के साथ निकाला तिरंगा मार्च
शिमला, 9 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने शिमला में प्रातः 11 बजे से छोटा शिमला से ओकओवर, रिज मैदान, ए.जी. चैक, कार्ट रोड़ से 103 टनल से अंबेदकर चैक से विधानसभा चैक तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की कुनीतियों के खिलाफ एक विशाल तिरंगा मार्च निकाला, जिसमें सेवादल पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों ने छोटा शिमला में स्थित भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यारोपण किया और उन्हें सलामी भी दी। तत्पश्चात ओकओवर होते हुए रिज मैदान पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा, आयरन लेडी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा, हिमाचल निर्माता व पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश स्व. यशवंत परमार, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी और स्कैंडल प्वाईंट पर स्व. लाला लाजपत राय, सीटी प्वाईंट पर स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यारोपण किया और उन्हें सलामी देने के पश्चात, ए.जी. चैक से कार्ट रोड़ से होते हुए अंबेदकर चैक पर संविधान निर्माता स्व. भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यारोपण कर उन्हें सलामी दी उसके पश्चात विधानसभा चैक पर एक घंटे का मौन प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार की कुनीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से अपनी पद छोड़ने का आग्रह किया।
विधानसभा चैक पर मौन प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक कर्नल धनी राम शांडिल, विधायक व पूर्व सेवादल प्रदेश मुख्य संगठक इन्द्रदत्त लखनपाल, विधायक विक्रमादित्य सिंह, विधायक लखविन्द्र राणा ने भी विशेष रूप से शिरकत की व केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की कुनीतियों के खिलाफ हल्ला बोला।
तिरंगा मार्च प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम धीमान की अध्यक्षता में निकाला गया, जिसमें जिला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष जीत सिंह राणा ध्वजवाहक रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक चैड़ा मैदान विधानसभा चैक तक ध्वजवाहक के रूप में पूरी सेवादल टुकड़ी का नेतृत्व किया। वहीं इस तिरंगा मार्च में प्रदेश महासचिव प्रचार-प्रसार व संचार गोपाल शर्मा, महासचिव राष्ट्र निर्माण उषा मेहता, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, प्रदेश सह-सचिव सुनीता ठाकुर व सत्या चैहान सहित जिला सिरमौर के अध्यक्ष हरदेव सिंह राणा व कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण गोयल सहित उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, जिला किन्नौर अध्यक्ष जयराम नेगी, जिला शिमला शहरी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविन्दर कुमार व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों सहित, ब्लाॅक अध्यक्ष ठियोग राजेश शर्मा, जिला यंग बिग्रेड़ कार्यकारी संयोजक चमन ठाकुर व उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, ब्लाॅक शिमला ग्रामीण यंग ब्रिगेड के संयोजक विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र बांश्टू सहित नरेन्द्र शर्मा, जगमोहन अत्री, उमेश नेगी सहित अन्य पदाधिकारी व स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more