चौपाल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल
शिमला, 9 अगस्त :
जिला शिमला के चौपाल में आज दोपहर बाद एक बोलेरो कैम्पर एचपी 63ए-2220 दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे इसमें सवाल 6 लोग घायल हो गए। यह वाहन बनाह से गौथ की ओर जा रहा था, जब रास्ते में मानली कैंची के के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रशासन ने सभी घायलों को 5 हजार रूपए की राहत राशि प्रदान की है तथा इन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में गोथ निवासी निका राम, रीता व मीरा, हरनाह से दुरमा तथा रोहानघाट से शीतल व मस्तू देवी शामिल है।
रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस ने रचा इतिहास — डिस्ट्रिक्ट 3080 में बना “बेस्ट क्लब”
रोटेरियन माला सिंह को मिला बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द डिस्ट्रिक्ट का सम्मान, वहीं रोटेरियन डॉ. तरुणा कौशल को बेस्ट सेक्रेटरी...
Read more