शिमला : हिमाचल के जिला शिमला में बारिश का कहर जारी है। आज सुबह नारकंडा बाघी रोड पर परमेश्वर मन्दिर के समीप एक बोलेरो केम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे चालक कुलदीप सिंह निवासी ग्राम गाहन, तहसील ननखड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10000 की राहत राशि प्रदान की है।
वहीं ठियोग के जताई पटवार सर्कल में गत रात भूस्खलन की चपेट में एक महिला आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान जताई पटवार सर्कल ददास की रेखा के रूप में हुई है। जानकारी है कि रेखा रास्ता बना रही थी, उस समय अचानक वहां पर भूस्खलन होने से रेखा उसमें दब गई, जबकि साथ में उसके पति व बेटी खड़ी थी। उधर प्रशासन ने लोगों से घर से निकलते समय एतिहात बरतने की सलाह दी है।
