केलांग : हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के चंद्र ताल झील में गत शाम एक युवक डूब गया। ये युवक अभी तक लापता है तथा उसे तलाशने के प्रयास किया जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार युवक को तलाशने के लिए सुंदरनगर से गोताखोरों को बुलाया गया है। तथा झील में युवक को तलाशने के लिए गोताखोर प्रयास कर रहे हैं। झील में डूबने वाले युवक की पहचान जिला कुल्लू के Buragram गांव के निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है।
प्रेरणा:- चौपाल की ग्राम पंचायत पौड़िया में प्रदेश के दूसरे स्वामी विवेकानंद पंचवटी प्लास्टिक वेस्ट पार्क का निर्माण
लगभग 6 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट से किया सुंदर पार्क तैयार शिमला : विकासखंड चौपाल की दूरदराज ग्राम पंचायत पौड़िया में...
Read more