नाहन: जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई है उसकी बहन की आज शादी है। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थी, जो इससे मातम में बदल गई। ऐसे में बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी घर पहुंची।
जानकारी के अनुसार सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई के रोनहाट-रास्त सड़क मार्ग पर उजालखाल नामक स्थान के समीप वीरवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी85-0962 रोनहाट से रास्त की तरफ जा रही थी। इसी बीच बाइक अचानक उजालखाल नामक स्थान पर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया और हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक को मृत घोषित किया गया, जबकि एक अन्य घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय भीम सिंह पुत्र नट्टू राम निवासी गांव देवलाह ग्राम पंचायत रास्त, उपतहसील रोनहाट के रूप में हुई है. जबकि हादसे में 38 वर्षीय बलवीर सिंह, पुत्र अमर सिंह, निवासी हैव देवलाह ग्राम पंचायत रास्त, उपतहसील रोनहाट घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गवाने वाले भीम सिंह की बहन की कल शादी होनी थी। शादी के सामान के लिए ही मृतक युवक दून क्षेत्र की तरफ गया हुआ था, लेकिन बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी घर पहुंचने से शादी की खुशियां के बीच परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more