नाहन : हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की यमुना विहार कॉलोनी में एक युवा दंपत्ति ने रास्ते में मिले ब्रांड न्यू लैपटॉप को थाने में जमा करवा दिया है ताकि वह उसके असली मालिक के पास पहुंच सके। युवा दंपति को यह लैपटॉप घर के बाहर रास्ते में मिला तथा उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पांवटा पुलिस थाना में इसे जमा करवा दिया है।
जानकारी अनुसार सरदार निरंजन सिंह और उनकी पत्नी लवलीन कौर को एक लैपटॉप मिला जो कि बिल्कुल नया था और उसकी पैकेजिंग भी नहीं खोली गई थी। जब युवा दंपत्ति ने पैकेजिंग खोलकर देखी तो उसमें एक लैपटॉप था जोकि बिल्कुल नया था।
युवा दंपति ने लैपटॉप के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चला। लिहाज़ा दंपत्ति पुलिस थाना पांवटा साहिब पहुंचा और लैपटॉप को जमा करवा दिया ताकि वह उसके असली मालिक के पास पहुंच सके।