शिमला : सर्दियां आते ही वाहनों के बर्फ पर फिसलने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का क्रम भी शुरू हो गया है। ताज़ा मामला पर्यटन स्थल नारकंडा के हाटू पीक का है। जहां पर हाटू पीक घूमने गए सैलानियों की एक एक्सयूवी बर्फ पर फिसलने से करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कुमारसैन थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बंसेपुर पीओ टिड्डा तहसील खराद जिला मोहाली, पंजाब के गुरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, सुखपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह गांव चुंग व रमन जोत पुत्र तरण वीर सिंह और वीरेंद्र पुत्र नरेश कुमार वीपीओ बटिंडा, पंजाब कार नंबर सीएच01बीवी 2947 एक्सयूवी में नारकंडा हाटू पीक घूमने गए थे, सुबह करीब 7:30 बजे उपरोक्त कार अचानक बर्फ पर फिसल गई और गहरी खाई में लगभग 800 मीट्रिक टन गिर गई। इस हादसे में चालक सुखपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अन्यों को मामूली चोटें आईं हैं। हैड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह पीपी नारकंडा मामले की जांच कर रहे हैं।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more