शिमला : वर्ल्ड डब्ल्यू डब्ल्यू ई चैपियन दा गेट खली ने शिमला चौपाल के बाल कलाकार द्रोण चंदेल को कला के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने पर कांगड़ा के इन्दौरा में अवार्ड देकर सम्मानित किया।
काबिले तारीफ बात यह है कि इस समारोह मे अवार्ड से सम्मानित होने वाला द्रोण सबसे कम उम्र का बच्चा था ये जिला शिमला व तहसील चौपाल के लिए गर्व की बात है
चौपाल के बाल कलाकार द्रोण चंदेल शिमला के सेट एडवर्ड स्कूल के छात्र है द्रोण चंदेल को एक शाम खली के नाम कार्यक्रम में 12 वे राज्यस्तरीय सम्मान समारोह जिला कागड़ा के इन्दौरा अरनी विश्वविद्यालय में भारत सेवा समिति के अध्यक्ष व दा गेट खली के इंवेट कोडिनेटर अमित कुमार की अध्यक्षता में द्रोण चंदेल को कला के क्षेत्र में हिमाचल का नाम देश विदेश में रोशन करने पर दा गेट खली ने द्रोण को अवार्ड देकर सम्मानित किया
ये सम्मान हिमाचल प्रदेश से सम्बधित विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर देश व विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले २० प्रतिभाशाली विभूतियो एवं संस्थाओ को सम्मानित किया गया
बता दें द्रोण चंदेल प्रदेश व देश के सबसे कम उम्र के ड्रमर है ड्रमर की खियाती द्रोण ने 6 वर्ष मे ही हासिल कर ली थी तथ द्रोण ड्रम के साथ साथ केसियो एक्टिग व सिंगिग भी करते हैं
द्रोण अभी तक 26 स्टेज परफोर्मेंस 2 शार्ट फिल्म 1 बेव सीरीज 1 बिडियो सांग में अभिनय कर चुके है अभी हाल ही में उन का अपनी जीवनी पर गाया गाना मेरी कहानी बहुत चर्चित हुआ है
द्रोण चंदेल आज कल बालीवुड के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर नभ कुमार राजू की एकेडमी बालीवुड अभिनय से एकटिग की बारीकिया सीख रहे हैं जिन्होने गोविदा ओर उर्मिला के लिए फिल्म हम तुम पे मरते है बनाई थी
द्रोण चंदेल पिछले वर्ष हिमाचल आईकन अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं द्रोण चंदेल ने कोरोना महामारी में अपनी कला के माध्यम से प्रदेश व देश के लोगो को जागरूक किया इसके लिए द्रोण को कई संस्थाओ ने साटिफिकेट देकर सम्मानित किया है द्रोण चंदेल को कला के क्षेत्र में प्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन करने पर तथा क्ला के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान देने पर ये सम्मान द्रोण को दिया गया है