शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के सुन्नी थाना में तीन दिन के अंदर चोरी के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी के आरोपी मोहम्मद इक़बाल को गिरफ्तार किया है। उसपर सुन्नी थाना में आईपीसी की धारा 379 व 34, पीडीपी एक्ट की धारा 3 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 181 व 196 के तहत गत 4 फरवरी को मामला दर्ज किया था।