नहाते समय खड्ड में तीन बच्चे बहे, 2 को बचाया, एक गायब
शिमला, 15 अगस्त :
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। नालागढ़ में जहां नहाते समय अचानक पानी बढ़ने से तीन बच्चे बह गए, जिसमें से 2 को बचा लिया गया, जबकि एक अभी लापता है और उस की तलाश की जा रही है।
जानकारी है कि तीन बच्चे नालागढ़ की देवली खड्ड में नहा रहे थे। इस दौरान अचानक खड्ड में पानी का जलस्तर बढ़ गया व नहाते हुए यह बच्चे बह गए। स्थनीय ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया, जबकि एक गायब है। उसे तलाशने के लिए एनडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों ने तलाशी अभियान चलाया है।
मां का सपना, भाई बहन ने बना लिया अपना
पारम्परिक वस्त्र तैयार कर रहा कुल्लू के कलहेली संधु स्वयं सहायता समूह रिज पर आयोजित सरस मेले में स्वयं सहायता...
Read more








