शिमला : कुफरी ,छराबड़ा मे 4 इंच के लगभग बर्फ पड़ी हुई है , सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही फिलहाल अभी बन्द है। आम जनता व पर्यटकों से आग्रह है कि सयंम बनाए रखे । पुलिस की सहायता करें।
ये सड़कें हैं बंद :
- ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की क्षेत्र में ।
‘ठियोग – रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा क्षेत्र में ।
ठियोग-रोहडू सड़क मार्ग खड़ापत्थर क्षेत्र में ।
- शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में ।
- शिमला शहर में लक्कड़ बाजार रोड़ बन्द है।
उपरोक्त सड़क मार्गों पर अपनी यात्रा स्थगित करें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें।
साथ ही पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे ड्राइवरों के साथ यात्रा करें जिनके पास बर्फीले क्षेत्र में ड्राइव करने का अच्छा अनुभव है।
किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।
साथ ही
इंचार्ज पुलिस चौकी कुफरी 8894728047, SHO थाना ढली के Mo No 8894728016 पर संपर्क करें।