शिमला : एसजेवीएन 26 अक्तूबर से 01 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताéह मना रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्तातह का थीम ”स्वतंत्र भारत@75सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” है।
भ्रष्टारचार के विरूद्ध लड़ाई में एक जिम्मे्दार संगठन होने की प्रतिबद्धता के साथ और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को प्रोत्सा्हित करते हुएनिदेशक(कार्मिक), गीता कपूर ने सभी कर्मचारियों को सत्यदनिष्ठा् की शपथ दिलाई। इस अवसर परकार्यपालक निदेशक, सुरेश कुमार ठाकुर, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, अश्वनी भारद्वाजएसजेवीएन के अन्य, वरिष्ठे अधिकारियोंसहित उपस्थित थे।
इस अवसर पर गीता कपूर ने कहा कि एसजेवीएन का प्रत्येनक कर्मचारी ईमानदारी एवं सत्यवनिष्ठा के उच्चततम मानकों को बनाए रखने तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और विधि के नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के कारण सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों को ध्या न में रखते हुए, कारपोरेट मुख्या लय, शिमला में पब्लिक एड्रेस सिस्टपम के माध्यशम से शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार, एसजेवीएन के विभिन्नट कार्यालयों तथा परियोजना स्थ्लों में कर्मचारियों को सत्यानिष्ठाए की शपथ दिलाई गई।
इस सप्ताह के दौरान, एक सतर्क एवं समृद्ध भारत बनाने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा नागरिकों के लिए क्विज, नारा लेखनतथा भाषण प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्नव इन हाऊस और आऊटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का आगाज़
17 सितम्बर से 02 अक्तुबर तक चलेंगे जागरूकता व स्वच्छता के विविध कार्यक्रम झाकड़ी: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन...
Read more