शिमला : जिला शिमला में जुब्बल से एक वाहन चोरी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह पुत्र सही राम विल. प्रेमनगर पीओ तूरान तह. जुब्बल ने अपना वाहन नम्बर HP10A-2736, अपने घर के पास सड़क के किनारे खड़ा किया था। अगले दिन जब शमशेर सिंह के भाई विनोद ने पार्किंग स्थल पर वाहन की जांच की तो वहां से वाहन गायब था। उन्होंने हर संभव जगह पर वाहन की तलाशी की, लेकिन वह नहीं मिला। शमशेर सिंह की शिकायत पर पीएस जुब्बल में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है तथा वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पीपी सरस्वती नगर के हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म आरम्भ
शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में...
Read more