केलांग : हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा खंड में शिचलिंग के माने पुल के पास एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाओं समेत तीन घायल हो गए हैं। घायलों का काजा अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह दुर्घटना रविवार देर रात हुई है।
मृतकों की पहचान केंद्र सारपू मालहा (40) नेपाल, टेक बहादुर (23) नेपाल और वर्दी मालहा (45) नेपाल के तौर पर हुई है। घायलों में केंसग, गांव लारा स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर नेपाल, पार्वती पत्नी जोपा नेपाल शामिल हैं। एसपी मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद एसडीएम महेंद्र प्रताप और डीएसपी रोहित मृगपुरी सहित सात सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों और घायलों को रात ढाई बजे तक खाई से निकाल लिया। घंटों तक चले रेस्क्यू अभियान के समय भी बारिश जारी रही।