शिमला : जिला शिमला के जुब्बल क्षेत्र में कुड्डू के पांगला कैंची के पास गत शाम साढ़े 8 बजे एक वाहन नदी में गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन नम्बर UP11 Q 5940 पांगला कैंची के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गांव धनसार, पोस्टऑफिस झालता, जुब्बल के 35 वर्षीय अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना कुड्डू में दुकान चला रहे जुब्बल निवासी दिनेश ने दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है तथा एएसआई सोहन लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
इसके अलावा दूसरी दुर्घटना रोहड़ू के चिड़गाव की है। यहां पर टंगनु में शादी समारोह से वापिस चिड़गाव लौट रहा एक वाहन नम्बर HP 26A 2986 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार सभी 6 लोग घायल हो गए। घायलों में चालक आर्यन सहित नीरज, अमन सारिका, सुचेल व अजय शामिल है। ये सभी दोस्त शादी से लौट रहे थे जब इनका वाहन पब्बर नदी की और 6 से 7 फ़ीट नीचे लुड़क गया। राहत वाली बात ये रही कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल नवदीप कर रहे हैं।
एम्स चमियाना में बनेगी सराय, उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने के आदेश
एम्स चमियाना में सराय निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने...
Read more