शिमला 5 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज विपक्ष ने अनिल खाची को मुख्य सचिव के पद से बदलने को लेकर हंगामा किया। मॉनसून सत्र के चौथे आज सदन में कांग्रेस ने अनिल खाची को मुख्य सचिव के पद से बदले जाने का मामला उठाना चाह, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे नाराज विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की तथा फिर नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गए। विपक्ष का कहना था कि सरकार ने हिमाचल के अधिकारी को बदल दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार मुख्य सचिव को भी बार बार बदल रही है।
उधर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्य सचिव लगाना सरकार का अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सरकार में रहते मुख्य सचिव लगाने में वरिष्ठता को दरकिनार किया गया। पूर्व सरकार ने बहुत ही जूनियर अधिकारी को मुख्य सचिव के पद पर बिठाया तथा।