हिमाचल विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया वाकआऊट
विपक्ष ने की रामस्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच की मांग
शिमला, 3 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन हंगामेदार रहा। सदन में विपक्ष ने भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष ने सदन में नारेबाजी भी की तथा फिर सदन से वाकआऊट कर दिया।
विधानसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी अपनी सीट पर खड़े हो गए तथा इस मुद्दे को उठाने लगे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए इस मामले को उठाने की अनुमति नहीं दी। इससे नाराज विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए तथा नारेबाजी करने लगे। विपक्ष का कहना था चार माह बीत जाने के बाद भी सांसद की मौत की जांच पूरी नहीं हुई है। इसलिए इसकी जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश प्रदेश सरकार करे। अध्यक्ष से मामला उठाने की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गए तथा नारेबाजी करने लगे। इसके बाद वह वेल में जाकर नारेबाजी करने लगे। इसी शोर शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्रकाल शुरू कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद विपक्ष के स दस्य नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गए तथा वह प्रश्रकाल समाप्त होने के बाद विधानसभा में व ापिस आए।
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले पर कहा कि यह मामला दिल्ली का है तथा दिल्ली में क्राईम ब्रांच इसकी जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बीच में इस तरह की बात आएगी तो जांच प्रभावित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा परिवार के लोग उनसे मिले थे, लेकिन उन्होंने इस तरह की किसी भी जांच की उनसे मांग नहीं की। लेकिन अब अखबार में उनके बेटे का ब्यान आया है कि उनके पिता आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, जिसे विपक्ष के सदस्य उठा रहे हैं।
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more