किसान-बागवानों को पूरा न्याय दिलाने के लिए जारी रहेगा आम आदमी पार्टी का संघर्ष
शिमला : आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि बागवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी के दवाब में आकर किसान विरोधी जयराम सरकार ने बागवानों को थोड़ी राहत दी है। सरकार ने बागवानों को पैकेजिंग मटेरियल पर 6 फीसदी अनुदान सीधे देने के बात की है। इसके साथ ही एमआईएस के माध्यम से 8 करोड़ रुपए बागवानों के बकाया भुगतान के लिए जारी किए। पहले जैसे हार्टीकल्चर और एग्रीकल्चर ब्लाक के माध्यम से सब्सिडी पर किसानों- बागवानों को दवाइयां उपलब्ध कराने की बात की है। अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय बहुत देर से लिया और इममें अभी भी बहुत कमियां हैं।
किसान-बागवानों को पूरा न्याय दिलाने के लिए जारी रहेगा आम आदमी पार्टी का संघर्ष : आप
अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि किसान विरोधी जयराम सरकार ने सेब के पैकेजिंग मटेरियल पर जीएसटी लगाकर 20 फीसदी से अधिक दाम बढ़ा दिए थे। आम आदमी पार्टी ने किसानों की सेब पैकेजिंग मटेरियल से जीएसटी हटाने की मांग को सड़कों पर आंदोलन किया। इसके साथ ही एमआईएस के माध्यम से सेब खरीदी और बागवानों को भुगतान करने के साथ सब्सिडी पर दवाईयां उपलब्ध कराने का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया। सरकार ने यह निर्णय बहुत देर से लिया है, सेब सीजन पीक पर है, टमाटर का सीजन निकल गया है और सब्जी उत्पादक किसान परेशान है। किसानों और बागवानों को अपने उत्पाद बेंचने के लिए सरकार मंडियों का प्रबंध करने में नाकाम साबित हो रही है। जो मंडियां हैं वहां की हालत खस्ता है। मंडियों में चारों तरफ गंदगी का आलम हैं। मंडी में व्यापारियों और बागवानों को ठहरने का कोई प्रबंध नहीं है। इसी तरह सेब सीजन में सड़कों की हालत खराब है, जिससे सेब के ट्रक व ट्राला कई घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। सड़कों की हालत खराब होने के कारण सेब के ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिससे बागवानों को नुकसान हो रहा है। आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि किसानों और बागवानों को अभी अधूरा हक मिला है। आम आदमी पार्टी किसानों-बागवानों को उनका पूरा हक दिलाकर रहेगी जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है।