हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र के गांव अंबोटा में देर रात सड़क किनारे लोगों ने नाली में एक विशालकाय अजगर को देखा। देखते ही देखते आधी रात को वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बता दें कि इस अजगर की लंबाई तकरीबन 10 फीट से ज्यादा बताई जा रही है।
वही अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। लेकिन विभाग के कर्मचारी जब काफी देर तक नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने खुद हिम्मत दिखाकर उसे पकड़ा और एक बोरी में डालकर वन विभाग को भेज दिया।