ऊना : जिला ऊना में 81 नए कोविड-19 संक्रमित मरीजों में से 14 पुलिसकर्मियों समेत 7 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रंटलाइन वॉरियर्स के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य कर्मियों समेत पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं इनके संपर्क में आने वाले कर्मियों के भी स्वास्थ्य विभाग सैंपल ले रहा है। इसके साथ ही जिला ऊना में पॉजिटिविटी दर जो पहले चार थी वह अब 8.56 पहुंच गई है। उधर सीएमओ डॉ रमन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है, संक्रमित पाए गए लोगों की पूरी देखभाल की जा रही है ।
तो वही दूसरी ओर लोगों की कोविड-19 जाँच भी की जा रही है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से आग्रह किया है कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले। 2 गज दूरी बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।