शिमला : ऊमा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मेहली में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छत्राएँ अव्वल रही हैं। स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। परीक्षा में प्रज्ञा वर्मा ने 676 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। 650 अंक लेकर विनीत वर्मा दूसरे तथा 618 अंक लेकर महक वर्मा तीसरे स्थान पर रही।


स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी स्टाफ व छात्रों को इस श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।