शिमला : जिला में पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। आलम ये है कि बाहरी राज्यों के भी बसों में नशे की खेप के साथ शिमला आ रहे हैं। ताज़ा मामला भी कुछ ऐसा ही है।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने शिमला में तारादेवी के समीप एचआरटीसी की बस से हरियाणा के हिसार निवासी पीयूष पुत्र अजय कुमार निवासी हिसार और सोनू कुमार पुत्र रविंदर कुमार के कब्जे से 21.12 ग्राम चिट्टा / नायिका बरामद किया है। ये दोनों व्यक्ति एचआरटीसी बस में यात्रा कर रहे थे।इनके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इन दोनों के खिलाफ ढल्ली थाना में पहले भी एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। ऐसे में अब पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि इनके तार कहां से जुड़े हैं व पकड़ा गया चिट्टा इन्होंने अपने प्रयोग के लिए लाया था या फिर बेचने को। साथ ही ये किससे खरीदा गया था।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more