शिमला : जिला शिमला में उपमंडल चौपाल के तहसील नेरूवा की ग्राम पंचायत मुंडली व ग्राम पंचायत भराणू के दो व्यक्ति पर आज सुबह जंगल नावी (शिल्ला) में भालूओं द्वारा हमला किया गया है । जिससे दोनों व्यक्तियों को काफी चोटे आई है । घायल व्यक्तियों के नाम कृष्ण लाल पुत्र लायक़ राम गांव मुडोचली डाकघर भराणू तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 30/32 वर्ष ।
रोहित पुत्र स्व०कलीराम गांव टिपरोग डाकघर भराणू तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 25 वर्ष ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ये दोनों व्यक्ति आज प्रातः अपने घर से जंगल की ओर लकड़ियों के लिए निकले थे । जेसे ही यह लोग जंगल के बीच रास्ते में पहुंचे तो अचानक तीन भालूओं ने इन पर हमला कर दिया । इन दोनों ने भाग कर अपनी जान बचा ली है । परिवार के सदस्यों व गांव के लोगों द्वारा इन दोनों व्यक्ति को घायल अवस्था में एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है । प्राथमिक उपचार के बाद दोनों व्यक्तियों को शिमला रेफर कर लिया है । दोनों के चेहरे व शरीर में काफी छोटे आई है । Forest beat Gard को भी इसकी सुचना दी गई है । उधर इस घटना से पूरे चौपाल क्षेत्र के लोगों में दहशत है। लोग अकेले घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more