नाहन/शिलाई : हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलाहां में दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी खूनी झड़प में तब्दील हो गई। इसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार भीव गांव में मनरेगा के अंतर्गत सरकारी स्कूल के समीप सामुदायिक रास्ते को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते खूनी झड़प में तब्दील हो गई। इस कहासुनी में प्रधान के परिवार वालों व मनरेगा के कार्य को गैरकानूनी तरीके से ठेकेदार प्रथा के तहत आने वालों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया साथ ही उनके मोबाइल भी छीन लिए।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में घायल दोनों युवकों का डॉक्टर निरीक्षण के बाद बयान लिया गया और उनकी शिकायत के आधार पर पंचायत प्रधान के पति सहित 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।