चौपाल : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बासाधार की कराई गांव में
दो मकान जलकर राख हो गए। आज दोपहर बाद लगी इस आग में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। इस अग्निकांड में दया राम शर्मा व मेला राम शर्मा की जीवन भर की गाढ़ी कमाई स्वाहा हो गई। इन दोनों परिवारों के सदस्यों के पास केवल तन पर पहने कपड़े बचे हैं। वहीं गांव के लोगों की सहायता से आग को साथ लगते घरों में फैलने से बचा लिया गया। आग की सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ जसवाल मौके पर पहुंचे व प्रभावित परिवारों को फोरी राहत प्रदान की। सड़क नहीं होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









