शिमला : सर्दियों में जिला शिमला में आग का कहर जारी है। बीती रात जिला शिमला में रोहड़ू क्षेत्र के चिडग़ांव के गांव दिउदी में आग लग गई। इस आग में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। सालपुर (80) पुत्र बेसरु गांव निचली दिऊदी डा0 पेखा तै0 चडगांव जिला शिमला हि0प्र0 का दो मंजिला मकान जिसमे 8 कमरे व किचन बाथरुम बना था। सालपूर के इस मकान मे बेटे हेमन्त कुमार, सुरेन्दर, सुरेश कुमार भी इक्ट्ठे रह रहे थे तथा मकान के अन्दर तीन बकरियां, एक खड्डू, दो गाय, एक छोटा बच्छू तथा 30,000/- रुपये कैश व इसके अलावा Total रोजमरर्रा का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया
इसके साथ लगते मकान त्वारमणी ( 47) वर्ष का दो मंजिला मकान जिसमें 5 कमरे, किचन व बाथरुम जलकर राख हो गया। इस मकान की धरातल मंजिल में बंधी 3 गाय भी जिंदा जल गई । इसके अलावा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। आग की लपटों से साथ मे पडोसियों के मकान विनोद कुमार पुत्र चैन राम गांव निचली दिऊदी, दीपराज पुत्र चैन राम गांव निचली दिऊदी व विमला देवी पत्नी शीशपाल गांव निचली दिऊदी के मकानो को भी आग की लपटों से नुक्सान पंहुचा है तथा विमला देवी के मकान को आग को फैलने से रोकने के लिए इसके मकान की भी तोडफोड के दौरान क्षति हुई है। प्रारम्भिक जांच में पता चला है किसर्वप्रथम आग सालपूर के मकान से लगती हुई त्वारमणी के मकान की तरफ निकली।
आग लगने के समय सालपूर घर पर अकेला ही था। पारिवारिक सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। आग लगने के कारणो का अभी पता न चल पाया है। सालपूर के दो मंजिल व त्वारमणी के दो मंजिल मकान मे इस आगजनी मे बर्तन, फर्नीचर, ज्वैलरी, बिस्तर, कपडे, नगदी, कागजात, मवेशी, पासबुकें, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड व अन्य कागजात भी जलकर नष्ट हो गये हैं। आगजनी पर स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से काबू किया गया।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more