हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा 1 नवम्बर से 2 नवम्बर तक वर्षा व ऊँचाई वाले इलाकों में हिमपात की सम्भावना की चेतावनी जारी की गई है। आगामी दिनों में खराब मौसम की चेतावनी को देखते हुए जिला किन्नौर उपायुक्त अपूर्व देवगन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी नालों के समीप व ऊँचाई वाले इलाकों में जाने से मनाही की गई है।
उन्होंने आह्वान किया है कि सभी लोग अपने घरों पर ही रहे व किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाये। उन्होंने जिला किन्नौर के सभी होमस्टे और होटल मालिक अपने यहां ठहरने वाले पर्यटकों को संभावित प्राकृतिक आपदाओं वाले स्थानों के बारे में अवगत करवाएं और उन्हें कठिन भौगोलिक सिथति वाले स्थानों पर जाने से सावधान करें।
उपायुक्त किन्नौर ने जिले के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से जिला प्रशासन द्वारा इस बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र दूरभाष नंबर 01786 – 223155, 8580819827 एवं 1077 पर सूचित करें ।