शिमला : हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में पुलिस ने दो लोगों से अवैध रूप से ले जा रहे सोने व चांदी के आभूषण तथा 6 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। ये बरामदगी नाके के दौरान की गई। साथ ही आबकारी विभाग ने इनसे जुर्माना भी बसूला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू शिमला व पीआईयू शिमला की टीम ने रोहड़ू के करीब मेंदली में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दो लोग रोहड़ू से शिमला की और जा रहे थे। पुलिस टीम ने इन दोनों को रोक कर तलाशी ली। इन से पुलिस ने 260.03ग्राम सोने व 1.61 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके इन के पास कोई भी बिल नहीं था। साथ ही 6.20 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाया मामला दर्ज किया है। साथ ही इसकी सूचना आबकारी विभाग को भी दी। विभाग ने बिल नहीं होने पर इन से 72588 रुपए का जुर्माना वसूला है।
इसके अलावा अब पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं ये आभूषण चोरी के तो नहीं है। याद रहे गत दिनों रोहड़ू में एक के बाद एक कई चोरियां हुई है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं ये आभूषण चोरी के तो नहीं है।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more