शिमला : जिला शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। रोजाना ही पुलिस नशेड़ियों व नशे के सौदागरों को दबोच रही है, बावजूद इसके इनके हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका मुख्य कारण बड़ी मछलियों का पुलिस की गिरफ्त से दूर रहना है।
ताज़ा मामला जिला शिमला के मतियाना का है। यहां पर शिमला पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों संजीव निवासी ग्राम कलाग मटियाना तहसील ठियोग और सुनील कुमार निवासी ग्राम करणी पीओ शारी तहसील ठियोग के कब्जे से 2.16 ग्राम चिट्टा / नायिका और 2.5 ग्राम अफीम बरामद की है। पीएस ठियोग में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 18 व 21 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगे की जांच की जा रही है।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more