शिमला: मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में पंजाब पुलिस ने 2 आरोपियों को शिमला से हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के नाम सन्नी मेहता और रंकज वर्मा है। एक आरोपी रोहड़ू में एक बेकरी में काम करती है। रविवार को पहले हिमाचल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और फिर पंजाब पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई। वहीं खरड़ यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रही एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा भी रोहड़ू के एक व्यवसायी की बेटी है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में सन्नी मेहता उस लड़की का कथित बॉयफ्रेंड है जिसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सन्नी शिमला जिले के रोहड़ू का रहने वाला है। आरोपी ने बीए तक की पढ़ाई शिमला के संजौली कॉलेज से की है। 23 साल का सन्नी फिलहाल रोहड़ू में एक बिस्कुट और केक बनाने वाली फैक्टरी में अपने भाई के साथ काम करता है।
इस मामले में पंजाब पुलिस ने 31 साल के रंकज वर्मा को भी हिरासत में लिया है। रंकज शिमला के ठियोग का रहने वाला है। जो ठियोग की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जिस छात्रा को गिरफ्तार किया है, उसका रंकज के साथ भी कनेक्शन है।
जानकारी के अनुसार छात्राओं के आपत्तिजनक एमएमएस मामले में शामिल एक आरोपी शिमला के रोहड़ू के संगटेड़ी गांव के रहने वाला है। शिमला पुलिस ने उसे रोहड़ू से पकड़ा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। सनी के भाई से भी पूछताछ की गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से सहयोग मांगा है। डीजीपी संजय कुंडू को कहा गया है कि इस बारे में मोहाली पुलिस का सहयोग करें और इस बारे में कार्रवाई करें। प्रदेश पुलिस इस संबंध में पंजाब पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेगी। जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पूरे मामले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी बयान जारी किया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की बात पूरी तरह से झूठी और निराधार है। किसी भी छात्र का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था। वहीं, अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है। घटना में किसी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।
उधर हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ स्थिति विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। निजी यूनिवर्सिटी की छात्राओं के अश्लील एमएमएस बनाकर वायरल करने की सूचना मिलते ही अभिभावक चिंतित हैं। कई अभिभावक चंडीगढ़ रवाना हो गए।
डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने कहा कि आरोपी युवक को पकड़ने में कामयाबी मिल गई है। आरोपी युवक पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। कुंडू ने ट्वीट किया- हिमाचल प्रदेश पुलिस ने संवेदनशीलता और पेशेवर तरीके के साथ पंजाब पुलिस के अनुरोध पर प्रतिक्रिया दी। हमने आरोपी को पकड़ लिया है। डॉ. मोनिका, एसपी शिमला और उनकी टीम को बेहतरीन काम के लिए बधाई।
बता दें कि इस घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में गुस्सा दिख रहा है। छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को इसकी जांच के आदेश दिए थे। वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए भी हिमाचल प्रदेश में एक टीम भेजी थी।
यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की
शिमला : यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट...
Read more