शिमला : राजधानी शिमला में शोघी मेहली बाईपास रोड पर ट्रक व बाईक में भीषण टक्कर हुई। जिसमें बाईक सवार APG यूनिवर्सिटी के छात्र व छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी सड़क खून से रंग गई थी।
जानकारी के अनुसार शोघी मेहली बाईपास रोड पर ब्योलिया के दोची गांव के नजदीक एक ट्रक HP 22 -1299 व एक बाईक PB 27-7119 में आज सायं करीब 4:50 बजे टक्कर हुई। जिसमें बाईक पर सवार APG यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जिनकी मौत हुई उनमें कोलकाता निवासी दीवाग्तो मंडल उम्र करीब 26 साल और एमपी निवासी आदिति चतुर्वेदी उम्र करीब 22 साल शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेजा है तथा दोनों छात्रों के अभिभावकों को भी सुचित कर दिया है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









