शिमला : चौपाल के पुलबाहल में कल रात के समय एक ट्रक नंबर HP 69- 4045 पुलबाहल से लगभग एक किलोमीटर दूर पुलबाहल सोलन शिमला मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है । Police Picket Pulbhal को इसकी सूचना आज प्रातः मिली ।
अभी तक की जानकारी अनुसार उपरोक्त ट्रक गाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला है । गाड़ी सड़क से करीब 100/150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है । गाड़ी में समीन्ट लदा था, जो बिलासपुर से पुलबाहल के लिए सीमेंट लेकर आ रहा था । आगामी कार्यवाही हेतु थाना चौपाल से पुलिस की टीम मौका के लिए रवाना हो चुकी है । इस समय मौका पर HHC संदीप कुमार PP Pulbhal मौजूद हैं, अभी तक एक व्यक्ति का ही शव मिला है जिसका नाम पता मालूम नहीं हो रहा है । इस गाड़ी में कितने लोग सवार थे अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है । फिर भी पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है कि इस गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









