चम्बा : जिला चंबा के उपमंडल चुराह की झझाकोठी पंचायत में घास काट रहे एक व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान व्यक्ति का पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गिरने से व्यक्ति को गंभीर चोटें आई तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी अनुसार 52 वर्षीय हुसैना निवासी गांव गुरयानी, चुराह, चंबा अन्य लोगों के साथ घर से दूर घासनी में घास काट रहा था।
इस दौरान अचानक हुसैना का पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।