शिमला : वैश्विक धरोहर में शुमार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय जोगिंदर सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी कसौली के रूप में हुई है। हादसा देर रात करीब 12:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर कसौली के समीप एक व्यक्ति मृत अवस्था में रेल की पटरी पर पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से खून से लथपथ था। व्यक्ति का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही, पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।